रीति रिवाज वाली शादी के साथ-साथ कोर्ट मैरिज करेंगे रिचा चड्ढा और अली फजल

बॉलीवुड डेस्क.रिचा चड्ढा और अली फजल की शादी अप्रैल में होनी है। पहले लखनऊ में उनकी शादी होगी उसके बाद दिल्ली में वह हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे। इसके बाद वेमुंबई मेंरिसेप्शन देंगे। इन सबके बीच एक नई डेवलपमेंट हुई है वह यह कि दोनों रीति-रिवाज वाली शादी के साथ-साथ कोर्ट मैरिज करेंगे। इस बाबत उन्होंने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में अप्लाई किया है। उस अप्लाई के तहत अगले 3 महीनों में उन्हें कोर्ट मैरिज कर लेनी है।


उनके प्रवक्ता ने कहा, "वर्तमान में, केवल पंजीकरण के लिए तारीख ली गई है। प्रक्रिया के अनुसार जो विंडो वैध है वह उस तारीख से 3 महीने के लिए है। जिसे आवंटित किया गया है। युगल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आधिकारिक पंजीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। जो उत्सव मनाएंगे। हम बस इतना कह सकते हैं कि यह एक खुशी का अवसर है और इसमें शामिल सभी दल खुश हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Richa Chadha and Ali Fazal will do court marriage along with the wedding ceremony

https://ift.tt/38aLj45
February 28, 2020 at 10:00AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wXdruZ
Previous Post Next Post

Contact Form