
बॉलीवुड डेस्क. इमरान खान स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बाप-बेटी के बीच की इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी। राधिका मदान इरफान की बेटी की भूमिका निभा रही है, जो पढ़ाई के लिए लंदन जाना चाहती है। पिता बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए किस तरह संघर्ष करता है, यही फिल्म में कॉमिक अंदाज में दिखाया जाएगा। दीपक डोबरियाल फिल्म में इरफान के दोस्त बने हैं और करीना कपूर लंदन की एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी।
फिल्म के कुछ मजेदार डायलॉग्स
1.राधिका मदान : मैं कब तक आपके साथ रहूंगी, बड़ी हो गई हूं तो थोड़ी तो फ्रीडम दो न।
इरफान खान : भारत को अंग्रेजों से आजादी लेने में 200 साल लगे थे, तू 18 तक तो रुक ही सकती है।
2. इरफान खान: आपने मीटिंग के लिए बोला, हमने बुला ली...अब यो बोला आप लोग दारू लेकर आ आओ, मैं चखना लेकर आता हूं।
जाकिर हुसैन: यहां चखना डिस्कस करने आए हैं ?
दीपक डोबरियाल: मी लॉर्ड...मी लॉर्ड...तो दारू डिस्कस करते हैं।
3. इरफान खान- मैंने सुना था पुलिस वाले को कभी उंगली नहीं करनी चाहिए, लेकिन पुलिस वाले हमारे ऐसी उंगली करेंगे, कभी नहीं सोचा था यार।
4. इरफान खान : आदमी का सपना टूट जाता है न तो आदमी खत्म हो जाता है।
डेढ़ साल बाद पर्दे पर इरफान की वापसी
इस फिल्म के जरिए इरफान खान करीब डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें 'कारवां' में देखा गया था, जो अगस्त 2018 में रिलीज हुई थी। 'अंग्रेजी मीडियम' 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' की सीक्वल है, जिसमें इरफान, करीना, दीपक और राधिका के अलावा रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी, डिम्पल कपाड़िया और कीकू शारदा भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। मेडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2UOFlmw
February 13, 2020 at 01:18PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SDLEGU