अंग्रेजी मीडियम' के ट्रेलर लॉन्च से पहले इरफान के संदेश में दिखा दर्द, बोले- मैं आपके साथ हूं भी, नहीं भी

बॉलीवुड डेस्क. होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर 13 फरवरी को रिलीज हो रहा है। फिल्म के मुख्य अभिनेता इरफान खान ने यह घोषणा भावुक संदेश के साथ की है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मेडॉक फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए वीडियो में इरफान की आवाज में फिल्म के प्रमोशन से दूर रहने का दर्द सुनाई दे रहा है। उनके मुताबिक, वे अपनी बीमारी के चलते इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

मैं आज आपके साथ हूं भी, नहीं भी : इरफान

वीडियो में इरफान कह रहे हैं,

इरफान ने आगे कहा है,

##

गौरतलब है कि इरफान ने मार्च 2018 में खुलासा किया था कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं, जिसका इलाज अमेरिका में चल रहा है। बात 'अंग्रेजी मीडियम' की करें तो यह 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था। 20 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में इरफान के अलावा करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, डिंपल कपाड़िया और रणवीर शौरी भी अहम भूमिका में दिखेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irrfan Khan Shares Heartfelt Message Before The Trailer Release Of Angrezi Medium

https://ift.tt/31MV0nM
February 12, 2020 at 02:15PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39tjULS
Previous Post Next Post

Contact Form