शाहिद से ब्रेकअप पर पहली बार करीना बोलीं- ‘जब वी मेट’ की गीत जैसी स्टोरी रियललाइफ में मेरे साथ भी चल रही थी

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस करीना कपूर खान और शाहिद कपूर का नाम एक समय पर एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता था। यह भी खबर थी कि दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था पर बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि इस पर करीना और शाहिद ने कभी साफ-साफ नहीं बोला। अब लंबे समय बाद करीना के एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो शाहिद के साथ उनकी बॉन्डिंग और उनसे अलग होने के बारे में खुलकर बात कर रही हैं।

वीडियो में इंटरव्यू के दौरान करीना कह रही हैं,
भाग्य के अपने कुछ प्लान होते हैं और जिंदगी उसके हिसाब से चलती है। ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान से लेकर फिल्म ‘टशन’ के बीच में बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद मैंने और शाहिद ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए।’

अपने ब्रेकअप के बारे में फिल्म ‘जब भी मेट’ के किरदार गीत का जिक्र करते हुए करीना ने कहा कि उनकी असल जिंदगी और गीत की जिंदगी में काफी चीजें एक जैसी हो रही थीं। वे बोलीं, ‘मेरे लिए उस वक्त पर्सनली और प्रोफेशनली सब हैंडल करना काफी मुश्किल हो रहा था। अगर आप देखेंगे तो फिल्म में जैसे गीत की जिंदगी सेकंड हाफ के बाद बदल जाती है, वैसा ही मेरी जिंदगी में भी फिल्म के बनते वक्त हुआ। इस दौरान मैं ‘टशन’ की भी शूटिंग कर रही थी। ‘टशन’ ने मेरी लाइफ बदल दी क्योंकि इस फिल्म के जरिए मैं अपने लाइफ पार्टनर से मिली थी।’

करीना बता रहीं हैं कि, शाहिद ने ही मुझे जब वी मेट करने का सुझाव दिया था। वास्तव में, यह शाहिद था जिसने कहा था कि मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुननी चाहिए। उसने समझाया कि यह शानदार है, लड़की का कैरेक्टर और भी शानदार है और तुम्हें इसे करना चाहिए। उसे वास्तव में इस पूरे प्रोजेक्ट का साथ मिला और हम दोनों ने इस फिल्म को पूरा किया। इस कॉम्बिनेशन से "जब वी मेट'' शाहिद और मेरी दोनों की ही अब तक की बेस्ट फिल्म बन गई।''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena on her breakup with Shahid| Kareena Kapoor and Shahid Kapoor relation| Jab we met movie

https://ift.tt/2uXvgtf
February 22, 2020 at 11:06AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32rHuXn
Previous Post Next Post

Contact Form