जापान ने टोक्यो ओलिंपिक रद्द करने या टालने से इनकार किया; मई से टिकट की बिक्री शुरू हो सकती है

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के रद्द होने या टाले जाने की खबरें गलत हैं। यह बात ओलिंपिक और पैरालिंपिक आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ा इवेंट है, जो अपने समय पर ही होगा। दरअसल, चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस से जापान में अब तक 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि चीन में इससे अब तक 1365 लोगों की मौत हो चुकी। इस साल ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे। इवेंट के टिकटों की बिक्री मई से शुरू हो सकती है।

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) की बैठक में योशिरो मोरी ने कहा, ‘‘हम ओलिंपिक को सफल बनाने के लिए जापान सरकार और संबंधित संस्थाओं से सहयोग बनाए हुए हैं। गेम्स के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी।’’

विदेशी प्रशसंक बूथ से भी टिकट खरीद सकते हैं
जापान की क्योदो न्यू एजेंसी ने बुधवार को कहा, ‘‘मई के दूसरे हफ्ते से ओलिंपिक के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू की जा सकती है। इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई। यह पहले आओ, पहले पाओ के पुराने नियमानुसार ही होगा। वेबसाइट से सिर्फ जापान के नागरिक ही वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं। विदेशी प्रशसंकों को अपने-अपने देश की मान्यता प्राप्त संस्था से ही यह सुविधा मिलेगी। साथ ही विदेशी प्रशसंक बूथ से भी टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि जापानी नागरिक पोस्टकार्ड लॉटरी के जरिए टिकट खरीदना चाहते हैं, तो 20 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं।’’

लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं: ओलिंपिक मंत्री
जापान के ओलिंपिक मंत्री सीको हाशीमोटो ने 31 जनवरी को कहा था, ‘‘मैं जानता हूं लोग काफी चिंतित हैं, लेकिन यह टोक्यो गेम्स हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) समेत अन्य संबंधित संस्थानों के टच में हैं। ओलिंपिक गेम्स को सफल बनाने के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विदेशी प्रशसंक बूथ से भी टिकट खरीद सकते हैं। -प्रतिकात्मक


https://ift.tt/2tXsDXK February 13, 2020 at 03:48PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form