वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड आर्टिस्ट के बीच सर्वे, 75 फीसदी बोले- प्यार सबकुछ है

बॉलीवुड डेस्क (राजकुमार खैमरिया). हमारा बॉलीवुड हमेशा से ही प्यार की कॉन्सेप्ट पर टिका हुआ है और प्यार नाम के शब्द को अलग-अलग तरह से डिफाइन करने की कोशिश हमेशा से ही हमारी फिल्मों में होती रही है। इस वैलेंटाइन डे पर दैनिक भास्कर ने इसी बॉलीवुड बिरादरी के भीतर प्यार के मायने तलाशने की कोशिश की। इसके लिए एक बड़े स्तर का एक सर्वे कराया गया, जिसमें हमने पूरी बॉलीवुड बिरादरी से उनके शब्दों में प्यार की परिभाषा पूछी। फिल्मों में प्यार के कई रूप दिखाने वाली हमारी बॉलीवुड कम्यूनिटी के एक बड़े हिस्से ने इस सर्वे में कहा- इस अहसास की सबसे छोटी डेफिनेशन तो यही हो सकती है कि ‘प्यार सबकुछ है’। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकारा कि इस फीलिंग को शब्दों के दायरे में बांधना बहुत कठिन है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सारा अली खान, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर।

https://ift.tt/39EIg5H
February 14, 2020 at 02:04PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HpenKh
Previous Post Next Post

Contact Form