
खेल डेस्क. नेपाल ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 के एक मुकाबले में अमेरिका को 8 विकेट से हरा दिया। बुधवार को नेपाल के कीर्तिपुर में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अमेरिका की टीम 12 ओवर में 35 रन पर सिमट गई। यह वनडे इतिहास का संयुक्त रूप से न्यूनतम स्कोर है। अमेरिका ने इस मामले में जिम्बाब्वे की बराबरी की। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी। नेपाल ने 35 रन के लक्ष्य को 5.2 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया।
नेपाल के लिए मैच में लेग स्पिनर संदीप लमिछने ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए। उनके अलावा सुशान भारी ने 3 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बल्लेबाजी में पारस खड़का ने सबसे ज्यादा 20 और दिपेंद्र सिंह ने 15 रन की नाबाद पारी खेली। ज्ञानेंद्र माला (1) और सुभाष खाकुरेल (0) को अमेरिका के नोसतुश केंजिगे ने आउट किया।
यह वनडे इतिहास का सबसे छोटा मैच
इससे पहले अमेरिका का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिरा। इयान हॉलैंड को लमिछने ने पवेलियन भेजा। इसके बाद सातवें से 12 ओवर के बीच 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अमेरिका के लिए सिर्फ जेवियर मार्शल ही दहाई के आंकड़े को छू सके। वे 16 रन बनाकर आउट हुए। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। लमिछने ने करियर का सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन किया। यह वनडे इतिहास का सबसे छोटा वनडे साबित हुआ। इस मैच में सिर्फ 17.2 ओवर ही फेंके गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2UKrD4g February 12, 2020 at 03:23PM
https://ift.tt/1PKwoAf