टॉप-10 बल्लेबाजों में 3 भारतीय खिलाड़ी, मंधाना 3 पायदान ऊपर चौथे नंबर पर

खेल डेस्क. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना महिला टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। पिछले दिनों ट्राई सीरीज में मंधाना ने 5 मैचों में दो अर्धशतक के साथ 216 रन बनाए थे। फाइनल में उन्होंने 66 रन की पारी खेली थी। उन्हें तीन स्थान का फायदा मिला। जेमिमा रोड्रिग्ज सिर्फ 82 रन बना सकी थीं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था। वे तीन पायदान नीचे सातवें पर आ गई हैं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 9वें स्थान पर बरकरार हैं। उन्होंने ट्राई सीरीज में 118 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स नंबर-1 पर हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो लेग स्पिनर पूनम यादव छह पायदान नीचे 12वें नंबर पर जबकि अनुजा पाटिल 11 पायदान नीचे 31वें नंबर पर पहुंच गई हैं। दीप्ति शर्मा और राधा यादव संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज

खिलाड़ी देश पॉइंट
सूजी बेट्स न्यूजीलैंड 765
सोफी डेविनी न्यूजीलैंड 741
बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 738
स्मृति मंधाना भारत 732
मेग लेनिंग ऑस्ट्रेलिया 715

टॉप-5 गेंदबाज

खिलाड़ी देश पॉइंट
मेगन स्कट ऑस्ट्रेलिया 746
शब्रिम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 743
सोफिया इंग्लैंड 734
राधा यादव भारत 726
दीप्ति शर्मा भारत 726


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना 732 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।


https://ift.tt/38uVtOe February 15, 2020 at 09:27AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form