'मलंग' में नजर आई आदित्य रॉय कपूर की किलर बॉडी, 6 जनवरी को आएगा ट्रेलर

बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी फिल्म 'मलंग' से आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इस पोस्टर में आदित्य के सिक्स पैक एब्स और मस्कुलर बॉडी नजर आ रही है। साथ ही पोस्टर में लिखा है - पागलपन शुरू। फिल्म वेलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को रिलीज होगी। जबकि इसका ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज किया जाना है।

ये है फिल्म की स्टार कास्ट : मलंग में आदित्य के अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमूऔर दिशा पाटनी भी काम कर रहे हैं। अनिल के बर्थडे पर मेकर्स ने उनका लुक रिवील किया था। फिल्म में वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले हैं।मोहित के साथ आदित्य की यह दूसरी फिल्म है। इसके पहले यह जोड़ी आशिकी 2 में काम कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aditya Roy Kapoor's First Look From Movie Malang, Malang Trailer Will Release On January 6

https://ift.tt/2MRhn5s
January 03, 2020 at 10:39AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37o1wTM
Previous Post Next Post

Contact Form