ईएसपीएन क्रिकइंफो ने दशक की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम चुनी, धोनी को दो फॉर्मेट का कप्तान बनाया

खेल डेस्क. प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बुधवार को दशक की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की घोषणा की। इनमें से टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए विराट कोहली को चुना गया, वहीं वनडे और टी20 की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को दी गई। विराट के अलावा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भी तीनों फॉर्मेट के लिए चुनी गई टीम में जगह दी गई। वहीं इन टीमों में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी जगह नहीं बना सका।

टीम में चयन की शर्तें 23 सदस्यीय पैनल ने तय की थीं। जिसके मुताबिक उन्हीं खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया गया, जिन्होंने कम से कम 50 टेस्ट खेले होंया वो छह साल से सक्रिय हो।इस दौरान उसने 75 वनडे इंटरनेशनल या 100 टी20 मैच खेले हों।

टेस्ट टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी

वेबसाइट द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही स्थान पा सके। विराट कोहली के अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई। इस टीम में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के शामिल किए गए। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एबी डिविलियर्स को दी गई।

वनडे टीम में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं

वनडे फॉर्मेट के चुनी गई टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया गया। हालांकि इस टीम में कोई भी भारतीय गेंदबाज जगह नहीं पा सका। टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी 3-3 खिलाड़ी भारत और दक्षिण अफ्रीका के हैं।

टी20 टीम में विंडीज के पांच खिलाड़ी

टी20 टीम में भी भारत के तीन खिलाड़ियों को धोनी, विराट और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई। इस टीम में सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के चुने गए। क्रिस गेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो को इसमें शामिल किया गया।

दशक की टेस्ट टीम:एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली, कप्तान (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका, विकेटकीपर), आर. अश्विन (भारत), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), रंगना हेराथ (श्रीलंका)।

दशक की वनडे टीम:हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), एमएस धोनी, कप्तान और विकेटकीपर (भारत), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)।

दशक की टी20 टीम:क्रिस गेल (विंडीज), सुनील नरेन (विंडीज), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एमएस धोनी, कप्तान और विकेटकीपर (भारत), कीरोन पोलार्ड (विंडीज), आंद्रे रसेल (विंडीज), ड्वेन ब्रावो (विंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली को टेस्ट टीम तो एमएस धोनी (दाएं) को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।


https://ift.tt/2Fd9DGO January 01, 2020 at 01:41PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form