वेन रूनी ने इंग्लैंड के सेकंड टियर क्लब में डेब्यू किया, उनकी टीम डर्बी काउंटी 2-1 से जीती

खेल डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान फुटबॉलर वेन रूनी ने अपने देश के सेकंड टियर लीग चैम्पियनशिप में गुरुवार को डेब्यू किया। इस मुकाबले में उनकी टीम डर्बी काउंटी ने बर्नस्ले को 2-1 से हरा दिया। रूनी को मैच में टीम के कप्तान के तौर पर उतारा गया। उन्होंने 18 महीने के लिए टीम के साथ करार किया है। इससे पहले वे अमेरिका में मेजर लीग सॉकर में डीसी यूनाईटेड के लिए खेल रहे थे।

रूनी कई हफ्तों से ट्रेनिंग और कोचिंग कर रहे थे। वे कई मुकाबलों के दौरान टीम के डगआउट में भी रहे। उन्होंने पूरा मैच खेला। रूनी ने टीम के पहले गोल में अहम योगदान दिया। उनके असिस्ट पर जैक मैरियट ने 45वें मिनट में गोल किया। हाफटाइम के बाद रूनी के बेहतरीन पास पर 57वें मिनट में मार्टिन वैगहॉर्न ने टीम का दूसरा गोल किया।

डर्बी की टीम सीजन में पहली बार लगातार दो मैच जीती
डर्बी की टीम सीजन में पहली बार लगातार दो मुकाबलों में जीती। पिछले मुकाबले में उसने चार्लटन को 2-1 से हराया था। टीम प्वॉइंट टेबल में 17वें स्थान पर है। रूनी इंग्लैंड के लिए 2003 से 2018 तक खेले थे। इस दौरान 120 मैच में 53 गोल दागे। वे इंग्लिश प्रीमियर में एवर्टन (2002 से 2004 और 2017 से 2018) और मैनचेस्टर यूनाईटेड (2004 से 2017) के लिए खेले। इस दौरान एवर्टन के लिए कुल 25 और मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए 183 गोल किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रूनी इंग्लैंड के लिए 2003 से 2018 तक खेले थे।


https://ift.tt/39wnSUR January 03, 2020 at 01:11PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form