फैन ने पूछा मन्नत के कमरे का किराया तो शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब, वर्ल्डवाइड ट्रेंड में नं. 1 पर रहा #AskSrk

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान ने बुधवार को ट्विटर पर अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कई लोगों ने मजेदार सवाल किए। खास बात यह है कि शाहरुख ने भी उसी अंदाज में उनके जवाब भी दिए। मसलन एक फैन ने जब एसआरके से पूछा था, "सर मन्नत (शाहरुख का बंगला) में एक रूम रेंट पर चाहिए। कितने में पड़ेगा?" तो उन्होंने जवाब में लिखा, "30 साल की मेहनत में पड़ेगा।" जब एक फैन ने ताना मारते हुए लिखा, "शाहरुख की सभी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं? कैसा लग रहा है? जवाब जरूर देना?" तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए लिखा, "बस आप दुआ में याद रखना।"

वर्ल्डवाइड ट्रेंड में छाया रहा #AskSrk

शाहरुख ने करीब 3.58 बजे ट्विटर पर लिखा था, "चलो एक #AskSrk हो जाए। कुछ 20 सवाल। उसके बाद मुझे जाकर खुद को देखना होगा या फिर शेव भी करना पड़ सकता है।" करीब 5.10 बजे उन्होंने सवाल-जवाब के लिए अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया। उन्हें शुभकामनाएं दीं और कुछ लोगों के सवाल न दे पाने पर खेद जताते हुए कहा कि खुदा ने चाहा तो अगली बार वे उन्हें रिप्लाई जरूर देंगे।इस अंतराल में #AskSrk ट्विटर पर वर्ल्डवाइड ट्रेंड में नंबर एक पर रहा।

ट्विटर से फैन्स के कुछ सवाल और शाहरुख के जवाब



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan Epic Reply To A Fan Who Asked The Rent Of A Room Of Mannat

https://ift.tt/2uqWuaF
January 22, 2020 at 06:12PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36axLVu
Previous Post Next Post

Contact Form