टीवी डेस्क. बिग बॉस में प्रतिभागी के तौर पर नजर आ चुकीं नेहा पेंडसे की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी से पहले की जाने वाली गृहमुख पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं। नेहा, शार्दुल सिंह बयास से शादी कर रही हैं। शादी 5 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रिवाजों के साथ होगी।
राजनीतिक परिवार से हैं शार्दुल : नेहा के होने वाले पतिशार्दुल एक महाराष्ट्र के पॉलिटिकल परिवार से वास्ता रखते हैं। जब नेहा ने अपनी सगाई की बात इंस्टाग्राम पर साझा की थी तो सभी हैरान रह गए थे।बात अगर नेहा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे मराठी फिल्म 'जून' में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/37pq5zO
December 31, 2019 at 11:10AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F6zOyT