
बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान का चुलबुल अवतार एक बार फिर से 20 दिसंबर को दर्शकों के सामने आने जा रहा है। अपनी फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में व्यस्तस्टार्स ने फिल्मों से जुड़े किस्से शेयर किए। फिल्म के हिट हो रहे गाने के पीछे की स्टोरी बता रहे अरबाज ने बताया कि यह गाना सलमान को देर रात सूझा था। इसके अलावा उन्होंने ईद पर क्लैश होने जा रही 'राधे' और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है। 'दबंग 3' में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, न्यू कमर साईं मांजरेकर अहम भूमिका में हैं।
ईद पर अक्षय से टक्कर को लेकर सलमान को नहीं कोई एतराज
अगले साल ईद पर सलमान खान की 'राधे' और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली है। इस टकराव से एग्जीबिटर्स खासे परेशान थे पर अब उनके तनाव को सलमान ने कम करने की कोशिश की है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, 'एग्जीबिटर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। अच्छी बात है कि फेस्टिवल रिलीज के टाइम में और भी लोग साथ आ रहे हैं। ईद जैसे बड़े फेस्टिवल पर तीन चार फिल्में एकोमोडेट हो सकती हैं। किसी को नुकसान नहीं होगा।' सलमान के इस रुख से एग्जीबिटर्स-डिस्ट्रीब्यूटर्स बिरादरी में खुशी छाई है। उनका मानना है कि अब किसी के सामने फिल्म रिलीज को लेकर धर्मसंकट की सिचुएशन नहीं रहेगी।
डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी बताते हैं कि एक ही दिन पर अगर दो बड़ी फिल्में आ रही हैं तो उसे अपॉर्च्युनिटी के तौर पर देखना चाहिए। इस स्केल की फिल्मों के प्रोड्यूसर को पता होता है कि टकराव की सूरत में फिल्म का बिजनेस क्या रह सकता है?
सलमान की स्क्रिप्ट पर भरोसा नहीं करते पापा सलीम खान
वहीं इस शो के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल करने से पहले अपने पिता (सलीम खान) के साथ सलाह मशविरा किया था? तो वे बोले, मैंने उन्हें 'दबंग 3' की पूरी स्क्रिप्ट नेरेट नहीं की थी। मैंने उन्हें सिर्फ फर्स्ट हाफ तक की कहानी ही बताई जो उन्हें पसंद आई थी। मैं उनसे कभी-कभार ही अपनी स्क्रिप्ट शेयर करता हूं क्योंकि उन्हें मेरी स्क्रिप्ट्स पर कम ही भरोसा होता है। वो बस इतना कहते हैं कि 'ये तो पिटेगी'...।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2Efqp7r
December 13, 2019 at 10:18AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PkDNxH