बॉलीवुड डेस्क. आज (14 दिसंबर) शोमैन के नाम से मशहूर राज कपूर साहब की 95वां जन्मदिवस है। इस मौके पर दैनिक भास्कर ने उनकी बेटी ऋतू नंदा से बात की। यह पहला मौक़ा है, जब ऋतू ने अपने पिता को लेकर किसी मीडिया हाउस से बात की। इस दौरान ऋतू ने बताया कि जब वे छोटी थीं, तब पिता की व्यस्तता के चलते उन्हें उनसे मिलने का मौका कम ही मिल पाता था। जब राज कपूर का निधन हुआ तो ऋतू ने उनकी लाइफ पर रिसर्च की और बायोग्राफी लिखी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/36zWtPK
December 14, 2019 at 09:55AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PmdJC0