'आज रपट जाए' गाने की शूटिंग के दौरान असहज थीं स्मिता पाटिल, बिग बी ने की थी काउंसलिंग

बॉलीवुड डेस्क. स्मिता पाटिल की 13 दिसंबर को 33 वीं पुण्यतिथि है। 13 दिसंबर 1986 को 31 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने के बाद स्मिता पर डायरेक्टर श्याम बेनेगल की नजर पड़ी और उन्होंने स्मिता को अपनी फिल्म 'चरणदास चोर' के लिए साइन किया था। 1975 में इस फिल्म की रिलीज के साथ ही स्मिता ने बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्मिता पाटिल को 'मिर्च मसाला','गमन', 'आक्रोश', 'भूमिका', 'चक्र', 'अर्थ', 'बाज़ार' जैसी एक्सपेरिमेंटल फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जाता था। जबकि, दो बार उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया। साल 1985 में स्मिता को भारत सरकार ने नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया। एक समय एक्सपेरिमेंटल और आर्टसिनेमा के लिए मशहूर स्मिता ने कमर्शियल सिनेमा का भी रुख किया था। उन्हें 1982 में प्रकाश मेहरा अपनी फिल्म 'नमक हलाल' में लेकर आए थे जिसमें उनके को-स्टार अमिताभ बच्चन थे।

'नमक हलाल' की शूटिंग के दौरान असहज थीं स्मिता: 2016 में फिल्म 'नमक हलाल' के 34 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर स्मिता से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किए थे। उन्होंने बताया था, ''पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल असहज थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि फिल्म में उनसे जो करवाया जा रहा है आखिर उसकी जरुरत क्या थी। लेकिन, मेरे साथ पर्सनल लेवल पर काफी सलाह-मशविरे के बाद वह सहज हो गईं। वह सौम्य और मजबूत थीं, वास्तव में वह एक उपहार थीं जिन्हें हमें खोना नहीं था लेकिन हमने खो दिया।''

स्मिता-अमिताभ पर फिल्माया गया था 'आज रपट जाए': फिल्म में जिस गाने को लेकर स्मिता अनकम्फ़र्टेबल थीं दरअसल वो 'आज रपट जाए तो हमें न उठइयो' गाना था। इस गाने में स्मिता को सफ़ेद साड़ी में बारिश में भीगकर अमिताभ के साथ रोमांस करना था। स्मिता ने करियर में ऐसी बोल्डनेस नहीं दिखाई थी इसलिए वह काफी हिचकिचा रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने की शूटिंग के बाद स्मिता रात भर रोती रही थीं लेकिन अमिताभ के काफी समझाने के बाद वह मान गई थीं। फिल्म का यह गाना आज भी बेहद लोकप्रिय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flashback / Smita Patil was uncomfortable during the shoot of 'Aaj Rapt Jaay' song, Big B did counseling
Flashback / Smita Patil was uncomfortable during the shoot of 'Aaj Rapt Jaay' song, Big B did counseling
Flashback / Smita Patil was uncomfortable during the shoot of 'Aaj Rapt Jaay' song, Big B did counseling

https://ift.tt/2PHEHTD
December 13, 2019 at 02:02PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PzRUhe
Previous Post Next Post

Contact Form