कुशल पंजाबी की मौत पर सुरभी तिवारी को आया कॉल, कॉलर ने कहा- ऑड्रे को मौत का जिम्मेदार बताना गलत

टीवी डेस्क. टीवी एक्ट्रेस सुरभी तिवारी ने कुशल पंजाबी की मौत के मामले में एक खुलासा किया है। सुरभी के मुताबिक उनके पास दो दिन पहले कॉल आया था। एक्ट्रेस ने बताया कि कॉलर ने कहा कि कुशल की मौत के लिए उनकी पत्नी ऑड्रे डोल्हन को जिम्मेदार बताना उचित नहीं है। गौरतलब है कि चेतन ने बताया था की कुशल ने असफल शादी के चलते खुदकुशी कर ली थी।

अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार सुरभी बताती हैं कि वे लॉजिस्टिक्स का भी काम करती हैं और एक एजेंट ने उन्हें कॉल कर कहा कि कुशल के लिए केवल ऑड्रे ही जिम्मेदार नहीं है। हालांकि कुशल की पत्नी की तरफ से मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऑड्रे बीते दिनों आयोजित हुई कुशल की प्रेयर मीट में नजर आईं थीं।

चेतन हंसराज के अनुसार
एक्टर चेतन हंसराज ने बताया था कि कुशल अपनी असफल शादी से काफी परेशान थे। वे कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे। उन्होंने बताया कि एक्टर आर्थिक संबंधित परेशानियों से भी जूझ रहे थे। हालांकि कुशल की डेड बॉडी के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी मौत का जिम्मेदार किसी को ना ठहराया जाए। गौरतलब है कि नोट में उन्होंने अपनी जायदाद पैरेंट्स और बहन के नाम कर दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Call to Surbhi Tiwari on the death of Kushal Punjabi, the caller said - wrong to call Audrey responsible for death

https://ift.tt/2rGY8UK
December 31, 2019 at 02:49PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2thwDBA
Previous Post Next Post

Contact Form