
अमित कर्ण, मुंबई.2019 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन गुजरा है। ‘सुपर 30’ में ऋतिक केडीग्लैम अवतार ने झंडे गाड़े। एजुकेशन पर बेस्ड होने के चलते अगले साल यह चाइना में रिलीज हो रही है। अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। वो यह कि इसके कोर सब्जेक्ट में हॉलीवुड ने भी दिलचस्पी दिखाई है। वहां के एजेंट्स ने हालिया सिंगापुर और अमरीका दौरे पर इसे प्रोड्यूस करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार से खास मीटिंग की है। इस बात की पुष्टि कंपनी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/38umuBM
December 12, 2019 at 07:00AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YL0zBN