एफ-1 रेसर हैमिल्टन ने बाइक दौड़ाई, मोटो रेसर रोसी ने कार

वेलेंसिया. स्पेन के वेलेंसिया शहर के रेसिंग सर्किट रिकार्डो टोर्मो पर गुरुवार को दिलचस्प रेस देखने को मिली। रेस में दो दिग्गज एक साथ थे। इनमें छह बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन और 9 बार मोटो जीपी वर्ल्ड चैंपियन बन चुके वैलेंटिनो रोसी ट्रैक पर उतरे थे, लेकिन इस बार एफ-1 चैंपियन हैमिल्टन ने अपनी कार छोड़ ट्रैक पर बाइक दौड़ाई।

रेसिंग में रोसी फिलहाल यामाहा वाईजेडआर बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रोसी ने बाइक से उतरकर रेसिंग कार का पैनल संभाला। हैमिल्टन ने रोसी को अपनी मर्सिडीज-एएमजी कार चलाने के लिए दी। इसी कार से हैमिल्टन ने 2017 की एफ-1 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। वहीं रोसी ने अपनी यामाहा वाईजेडआर बाइक हैमिल्टन को दी। ये बाइक रोसी के कलेक्शन में लेटेस्ट है और वे फिलहाल अपनी रेस में इन्हीं बाइक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये रेस दोस्ताना किस्म की ही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हैमिल्टन की मर्सिडीज-एएमजी कार और रोसी की यामाहा वाईजेडआर बाइक।


https://ift.tt/2rxz16X December 13, 2019 at 07:51AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form