भारत vs बांग्लादेश; पहला डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच देखने ईडन गार्डन्स पहुंचेंगी रानी, करेंगी फिल्म प्रमोशन

बॉलीवुड डेस्क. रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'मर्दानी 2' का प्रमोशन करने के लिए ईडन गार्डन्स पहुंचने वाली हैं। रानी ने कभी भी कोई क्रिकेट मैच लाइव नहीं देखा है लेकिन फिल्म के प्रमोशन के लिए 22 नवंबर का दिन चुना है जो भारत के लिए ऐतिहासिक पिंक बॉल और पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। रानी की फिल्म 'मर्दानी-2' 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

पहली बार लाइव मैच देखेंगी रानी : एक इंटरव्यू में रानी ने कहा - यह पहला मौका है जब मैं कोई मैच ईडन गार्डन्स में देखूंगी। मैंने हमेशा अपने पैरेंट्स से सुना है कि ईडन का माहौल बहुत ही जोशीला होता है। यह मेरे लिए अनोखा अनुभव होगा जब मैं क्रिकेट मैच लाइव देखने के साथ कई सारी यादें भी सहेज पाऊंगी।

आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी 'मर्दानी 2' देश के किशोर अपराधियों पर बनी फिल्म है। जिसमें रानी एसपी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी।

पिंक बॉल से खेलने वाला 7वां देशा : बात अगर भारत-बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से कोलकाता में खेले जा रहे मैच की करें तो यह टीम इंडिया का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। साथ ही गुलाबी एसजी बॉल का टेस्ट में पहली बार इस्तेमाल होगा। अब तक 6 देशों में पिंक बॉल से टेस्ट खेला जा चुका है, भारत पिंक बॉल से खेलने वाला 7वां देश होगा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rani Mukerji will promoting Mardaani 2 at historic pink ball Test match on edan gardens

https://ift.tt/2OBD0qi
November 21, 2019 at 02:28PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37t4M0P
Previous Post Next Post

Contact Form