शादी वाली फिल्मों का ट्रेंड, 'जबरिया जोड़ी' के बाद जबरन विवाह पर बनी है ‘सब कुशल मंगल है’

बॉलीवुड डेस्क.इन दिनों शादियों का सीजन है। मतलब यह कि शादी होने और न होने के प्लॉट पर ढेर सारी फिल्में बन रही हैं। मिसाल के तौर पर हालिया रिलीज उजड़ा चमन और बाला। रिलीज होने से फिलहाल रह गई 'मोतीचूर चकनाचूर' और 'जबरिया जोड़ी' भी। दिलचस्प बात यह है कि जिस प्लॉट पर जबरिया जोड़ी थी, उसी प्लॉट पर एक और फिल्म आ रही है। जिसमें अक्षय खन्ना युवाओं की जबरन शादियां करवाते दिखेंगे।

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। इसमें मेन लीड में पद्ममिनी कोल्हापुरे के बेटे और रवि किशन की बेटी रीवाहैं। फिल्म की राइटिंग बृजेंद्र काला ने की है, जो मूल रूप से हास्य कलाकार रहे हैं। फिल्म का बैकड्रॉप भी जबरिया जोड़ी की तरह बिहार में सेट है।मेकर्स का दावा है कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट जबरिया जोड़ी से पहले कंसीव किया गया था।

प्रोड्यसूर न मिलने से हुई देर :प्रोड्यूसर मिलने में वक्त लगने के चलते इसे बनने में देर हो गई। बाकी जबरिया जोड़ी के मुकाबले इसकी कहानी का सुर अलग है। प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि उसमें हीरो ही जबरन शादियां करवाता है। यहां अक्षय खन्ना बाबा भंडारी बने हैं। बाबा भंडारी ही हीरो-हीरोइन की जबरन शादियां करवाता है। खुद से बहुत छोटी लड़की से बाबा भंडारी का लव एंगल भी इसमें पिरोया गया है। बाबा भंडारी का टोन बहुत हद तक 'हलचल’ फिल्म वाले जीतू सा रखा गया है। हाल फिलहाल अक्षय खन्ना लगातार विलेन और इंटेंस कैरेक्टर कर रहे थे।

ट्रेड पंडितों का कहना है कि बॉलीवुड में वेडिंग कॉमेडी का ट्रेंड है। लुकाछिपी तर्ज की फिल्म के नतीजों के चलते इस जॉनर में खासा हाथ आजमाया जरा रहा है। मोतीचूर चकनाचूर के बाद से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भी वेडिंग जॉनर की फिल्मों की डिमांड कर रहे हैं। कियारा आडवाणी की इंदु की जवानी में भी इसी का तड़का है।

पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का तड़का लगाते नजर आएंगे। इस जॉनर में किरदारों की बेचारगी, भटकाव और पार्टनर से चीटिंग का एलिमेंट भरपूर कॉमेडी क्रिएट करता है। सिंगल लोकेशनों पर ऐसी फिल्में शूट भी हो जाती हैं। लिहाजा, यह जॉनर मेकर्स की पसंद बनता जा रहा है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
after jabaria jodi sab kushal mangal hai is another film on forced marriage

https://ift.tt/2X6Pryo
November 13, 2019 at 10:21AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33KVGum
Previous Post Next Post

Contact Form