ऑस्ट्रेलिया-पाक टेस्ट में रिजवान के विकेट पर विवाद; गेंदबाज का पैर बाहर होने पर भी थर्ड अंपायर ने नहीं दी नो बॉल

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर विवाद हो गया। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को तीसरे अंपायर ने ऐसी गेंद पर आउट करार दिया जो नियमों के मुताबिक नो बॉल थी। गेंदबाज थे पैट कमिंस। उनका पैर क्रीज पर तो था लेकिन इसका कोई भी हिस्सा लाइन के अंदर नहीं था। जबकि आईसीसी के मुताबिक, ऐसा होना जरूरी था। ब्रेट ली और रिकी पोंटिंग समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने तीसरे अंपायर माइकल गफ के फैसले पर सवाल उठाए।

सेट हो चुके थे रिजवान
रिजवान जब आउट हुए तब वो 34 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे। सामने गेंदबाज थे पैट कमिंस। उनकी एक आउट स्विंगर पर पाकिस्तान का यह बल्लेबाज गलती कर गया। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर टिम पैन के ग्लव्स में समा गई। रिजवान पवैलियन की तरफ चल पड़े। अंपायर ने नो बॉल चेक करने के लिए उन्हें रोका। फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि कमिंस का पैर ठीक क्रीज पर है। जबकि, कुछ हिस्सा इसके अंदर होना चाहिए था।

##

ब्रेट ली ने कहा- गफ का फैसला गलत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने तीसरे अंपायर माइकल गफ के फैसले पर सवाल उठाए। ली ने कहा कि यह नो बॉल थी और रिजवान को आउट नहीं दिया जा सकता। कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा- समझ से बाहर है कि तीसरे अंपायर ने फैसला क्यों नहीं बदला। टेक्नोलॉजी का फायदा क्या है? ब्रेट ली, जेसन गिलेस्पी और रिकी पोंटिंग जैसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बॉर्डर की बात से सहमत थे। ली ने तो साफ कहा कि यह बल्लेबाज के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया। बहरहाल, रिजवान के आउट होने के बाद मेहमान टीम बिखर गई। पहले दिन वो 240 पर आउट हो गई। दूसरे दिन जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 59 ओवर के खेल में बिना कोई विकेट गंवाए 217 रन बना लिए थे। डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया जबकि दूसरे ओपनर जोए बर्न्स शतक के करीब थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रेट ली ने कमेंट्री बॉक्स में ही बताया कि रिजवान जिस गेंद पर आउट हुए, वो नो बॉल थी।


https://ift.tt/2s02XrY November 22, 2019 at 10:37AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form