तान्हाजी टाइटल को लेकर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, समाधि पर लगी मूर्ति के नीचे भी लिखा यही नाम 

बॉलीवुड डेस्क.अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' के टाइटल विवाद पर मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी है। फिल्म के शीर्षक को लेकर कई मराठी जानकारों का तर्क है कि उनका नाम तानाजी है, मगर मेकर्स तान्हाजी यूज कर रहे हैं, जो गलत है। इस पर डायरेक्टर ओम राउत ने चुप्पी तोड़ी है। ओम का कहना है, ' इतिहास के पन्ने पलटे जाएं तो वहां भी उनका नाम तान्हाजी ही है।

फैमिली ने किया अप्रूव : ओम के अनुसार- तान्हाजी कीफैमिली की तरफ से भी यही सूचना दी गई कि नाम तान्हाजी ही यूज की जाए। फिल्म पुणे के बाहर बने सिंहगढ़ किले की विजय पर आधारित है। जहां उनकी समाधि भी है। समाधि परजो मूर्ति है,उसके नीचे भीनाम तानाजी नहींपूरा नाम रणवीर सूबेदार तान्हाजी राव मालासुरे लिखा हुआ है।

इतिहास से नहीं की छेड़छाड़ : डायरेक्टर ओम ने कहा-"हमने इतिहास से कोई छेड़छाड़नहीं की है। बस गलतफहमी के कारण ऐसाहो रहा है। चूंकि तान्हाजी1670 ईस्वी से ताल्लुक रखते हैं। तब से लेकर अब तक अलग-अलग इतिहासकारों ने उस बारे में लिखा है। लिहाजा सबने अपने तरीके से उनके नाम और बाकी चीजें बताई हैं। पर हमने वही नाम लिखाजो उनके परिवार से आया।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तान्हाजी मालुसरे की समाधि पर लिखा उनका पूरा नाम

https://ift.tt/2qsjfd1
November 22, 2019 at 08:04PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2s6nECF
Previous Post Next Post

Contact Form