रितेश देशमुख को बौना विष्णु बनाने के लिए शाहरुख खान ने की थी 'मरजावां' टीम की मदद

बॉलीवुड डेस्क.रितेश देशमुख पहली बार बौने का किरदार निभाने जा रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म 'मरजावां' 15 नवंबर को रिलीज हो रही है। रितेश ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें शाहरुख खान से वीएफएक्स शॉट्स के मामले में मदद मिली है, क्योंकि उनसे पहले शाहरुख फिल्म 'जीरो' में बऊआ सिंह का किरदार निभा चुके हैं।

एक साथ ही कर रहे थे दोनों शूटिंग:रितेश ने बताया कि जब शाहरुख जीरो के लिए शूटिंग कर रहे थे संयोग से उसी समय वे भी मरजावां के लिए शूट कर रहे थे। उन्होंने मिलाप की मदद की क्योंकि उनके पास वीएफएक्स उपकरण और उनका प्रोडक्शन बजट भी कहीं ज्यादा था। मिलाप झवेरी की फिल्म मरजावां में रकुल प्रीत सिंह, तारा सुतारिया भी नजर आएंगी।

मेकर्स ने जारी किय था मेकिंग वीडियो : 'मरजावां' के मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें रितेश देशमुख अपने किरदार विष्णु में ढलते नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह 3 फुट के विलेन के किरदार में हैं जिसकी शूटिंग करना रितेश के लिए कम मुश्किल नहीं रहा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan helped team Marjaavaan for Riteish Deshmukh role as a dwarf with certain VFX shots

https://ift.tt/2Kk2xDf
November 14, 2019 at 10:14AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pmgqtq
Previous Post Next Post

Contact Form