अब एक दिन पहले आएगी रजनीकांत की फिल्म 'दरबार', थलाइवा ने पूरा किया डबिंग सेशन

बॉलीवुड डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'दरबार' की रिलीज डेट में बदलाव किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म अब एक दिन पहले ही यानी 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म मे रजनी के अलावा नयनतारा, निवेता थॉमस, सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन मुरुगदास ने किया है।

रजनीकांत 27 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पुलिसवाले के अवतार में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पोंगल को लेकर फिल्म की रिलीज डेट में फिल्ममेकर्स द्वारा बदलाव किया गया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जाएगी। हाल ही में रजनी ने अपने किरदार के आदित्य के लिए

डबिंग का काम पूरा किया है।

थलाइवा के साथ डबिंग करने को लेकर फिल्म के निर्देशक मुरुगदास बेहद खुश दिखे। उन्होंने इसे जीवन का सबसे बेहतरीन डबिंग अनुभव बताया।

फिलहाल रजनीकांत गोवा में आयोजित 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शिरकत करने पहुंचे हैं। कार्यक्रम में उन्हें बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा आईकॉन ऑफ दी ईयर से सम्मानित किया गया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajinikanth's film 'Darbar' will be released a day before decided day, Thalaiva completed dubbing session

https://ift.tt/35nUAVH
November 21, 2019 at 01:06PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/335bMhg
Previous Post Next Post

Contact Form