
इंदौर. भारत-बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होल्कर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट के लिए भारत औरबांग्लादेश टीम सोमवार को इंदौर पहुंच गई थी।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को बिचोली स्थित श्रीजी वैली केम्पस पहुंचे। यहां उन्होंने एक विज्ञापन की शूटिंग करने के साथ ही बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। विराट को देखने के लिए काफी लोग जमा हो गए थे। मंगलवार सुबह 9 बजे से बांग्लादेश की टीम होलकर स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंची।बांग्लादेश की टीम द्वारा दोपहर 12 बजे तक अभ्यास किया गया।उसके बाद दोपहर 2 बजे भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची,भारतीय टीमशाम 5 बजे तक अभ्यास करेगी।
टेस्ट को लेकर वनडे-टी20 मैचों जैसा माहौल दिखाई नहीं दे रहा है। होटल और स्टेडियम के बाहर गिनती के दर्शक मौजूद है। स्टेडियम के बाहर बांग्लादेश टीम के समर्थक भी देखे गए।वहीं नेहरू स्टेडियम में डेली टिकट लेने वालों की लाइन लगीहै। यहां दोपहर 12 बजे से टिकटों की बिक्री प्रारंभ हुई।एक व्यक्ति किसी भी दो दिन के टिकट एक साथ खरीद सकता है।

प्रशासनने स्टेडियम का दौराकिया
प्रशासन के अधिकारियों ने शाम के समय स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम, वीआईपी बॉक्स औरपवेलियन स्टैंड का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, दोनों टीमों में बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। यह मुकाबला सुरक्षा के लिहाज काफी महत्वपूर्ण है। मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा कोई कमी नहीं हो इसके लिए 1500 जवान स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2X7Qu0M November 12, 2019 at 03:52PM
https://ift.tt/1PKwoAf