राजकोट में मिली हार को लेकर बांग्लादेशी गेंदबाज ने कहा- हमारा हौसला कम नहीं हुआ, वो रोहित का दिन था

खेल डेस्क. भारत के हाथों सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद भी बांग्लादेश की टीम का हौसला कम नहीं हुआ है। टीम के तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम का कहना है मैच में की गई गलतियों को सुधारकर उनकी टीम टी20 सीरीज जीत सकती है। ये बात उन्होंने तीसरे मैच के लिए नागपुर रवाना होने से पहले राजकोट के होटल में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गुरुवार को रोहित शर्मा का दिन था।

शफीउल इस्लाम ने कहा, 'अगर हम पिछले मैच की गलतियों को नहीं दोहराते हैं तो बिल्कुल हम सीरीज जीत सकते हैं। हमने बैट और बॉल से कुछ गलतियां कीं और हमें उन विभागों पर काम करते हुए उन कमियों को दूर करने की जरूरत है।'

वो रोहित का ही दिन था

इस्लाम ने बताया कि राजकोट में मिली हार से उनका आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है, क्योंकि वो रोहित का दिन था। उनके मुताबिक, 'रोहित शर्मा जिस तरह से खेले, उसके बाद हौसला खोने या कम होने जैसी कोई बात नहीं है। क्योंकि मुझे लगता है कि वो उनके लिए बेहद अच्छा दिन था।' इस्लाम के मुताबिक, 'हमारी टीम अब भी मजबूत हैं। हमारे पास अब भी एक अवसर है। हां बिल्कुल हम थोड़े निराश जरूर हैं, क्योंकि अगर हमने अच्छी तरह खेला होता तो सीरीज हमारे हाथ में होती।'

रोहित की पारी के दम पर भारत जीता

राजकोट में गुरुवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 85 रन की पारी खेली, जिसके बाद उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

अब नागपुर में होगा तीसरा टी20

तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता था। इसके बाद राजकोट में हुए दूसरे मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। अब तीसरा और आखिरी मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी शफीउल इस्लाम।


https://ift.tt/2qwssR2 November 08, 2019 at 02:07PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form