
बॉलीवुड डेस्क. तानाजी द अनसंग वॉरियर के मेकर्स ने चिल्ड्रन्स डे पर एक नई घोषणा की है। अब तानाजी की कहानी अमर चित्रकथा के रूप में भी पब्लिश की जाएगी। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने कॉमिक्स का कवर पेज भी शेयर किया है।
इन फिल्मों पर भी बन चुकी कॉमिक्स : तानाजी : द अनसंग वॉरियर से पहले भी बॉलीवुड और साउथ की कुछ फिल्मों के मेकर्स ने अमरचित्र कथा से अनुबंध करके उन पर कॉमिक्स निकलवाए थे। इनमें एस राजामौली की 'बाहुबली 2- द कन्क्लूजन', चिरंजीवी की 'सै रा नरसिम्हा रेड्डी' और कंगना रनोट की 'मणिकर्णिका' जैसी फिल्में शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/33LDDUR
November 14, 2019 at 12:15PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KilDK4