सचिन ने कहा- अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी, बल्लेबाजों के साथ प्रतिद्वंद्विता ना होने से क्रिकेट को नुकसान

खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों की कमी की वजह से बल्लेबाजों के साथ उनकी पहले जैसी प्रतिद्वंद्विता नहीं दिखती। इसके साथ ही सचिन ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी चिंता जताई। उनके मुताबिक दुनियाभर में तेज गेंदबाजों का अभाव ही इसकी सबसे बड़ी वजह है। सचिन ने ये बातें अपने डेब्यू के बाद अगले 30 सालों में क्रिकेट में आए बदलावों को लेकर बात करते हुए कहीं। 15 नवंबर को क्रिकेट में उनके डेब्यू के 30 साल पूरे हो जाएंगे। इसी दिन साल 1989 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

क्रिकेट में देखी जाने वाली प्रतिद्वंद्विता को लेकर तेंदुलकर ने कहा, 'पहले जिस तरह की प्रतिद्वंद्विता को देखने के लिए लोग इंतजार करते थे, वैसी अब दिखाई नहीं देती, क्योंकि इन दिनों बहुत कम विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज हैं। यही वो चीज है जो अब गायब है। तेज गेंदबाजी की गुणवत्ता निश्चित रूप से बेहतर हो सकती है।' उन्होंने कहा, 'क्रिकेट का मानक स्तर नीचे चला गया है, जो कि टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी खबर नहीं है। मानक को ऊपर ले जाने की जरूरत है और उसके लिए मैं एकबार फिर कहूंगा कि इसका मूल कारण सिर्फ सतह पर ही काम करना है।'

निष्पक्ष पिचें बनेंगी तो संतुलन बना रहेगा

क्रिकेट के स्तर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह की पिचें दी जा रही हैं, उसका संबंध इससे भी है। अगर हम निष्पक्ष पिचें प्रदान करते हैं, जहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी मदद मिलती है तो बल्ले और गेंद के बीच संतुलन फिर बहाल हो जाएगा। यदि संतुलन गायब है तो मुकाबला कमजोर हो जाता है और लोगों का ध्यान खींचने में विफल रहता है। टेस्ट क्रिकेट में अच्छे विकेट जरूर होने चाहिए।'

एशेज में कुछ अच्छी पिचें देखने को मिली थीं

पिच को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस साल एशेज सीरीज के दौरान हाल के समय की कुछ बेहतरीन टेस्ट पिचें देखने को मिलीं। मैं उसे शानदार कहूंगा। सिर्फ एक बार जब वे ओल्ड ट्रैफर्ड में थे तो आपने देखा कि वहां हुआ टेस्ट हेडिंग्ले, लॉर्ड्स या फिर ओवल में हुए मैच की तुलना में बिल्कुल भी मजेदार नहीं था। मुझे लगता है कि वे टेस्ट मैच रोमांचक थे।'

आईपीएल से उभर रहीं प्रतिभाएं

आईपीएल से उभर रही प्रतिभाओं को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर किसी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिट है। ये बिल्कुल सही होगा। लेकिन अगर कोई आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है और उस प्रदर्शन की वजह से उसे टेस्ट और यहां तक कि वनडे मैचों के लिए भी चुना जाता है तो मुझे लगता है कि वहां प्रश्नचिन्ह होना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मैं तब तक किसी खिलाड़ी का समर्थन नहीं करूंगा, जब तक कि उसमें असाधारण प्रतिभा नहीं होगी, वो सभी फॉर्मेट में अच्छा हो सकता है। जसप्रीत बुमराह इसका एक उदाहरण है। अन्यथा सामान्य खिलाड़ी, अगर वे आईपीएल में अच्छा करते हैं तो उस प्रदर्शन को सिर्फ टी20 प्रारूपों के लिए माना जाना चाहिए।'

वार्न के खिलाफ खूब होमवर्क किया था

1998 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान शेन वार्न के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'उस सीरीज को तेंदुलकर बनाम वार्न लड़ाई के रूप में प्रचारित किया गया था। मुझे किसी तरह पहले ही पता चल गया था कि वार्न उस श्रृंखला में विकेट के पीछे से गेंदबाजी करेंगे। जिसके बाद मैंने अपना होमवर्क मुंबई टीम के मेरे साथियों साईराज बहुतुले (लेग स्पिनर) और नीलेश कुलकर्ण (लेफ्टआर्म स्पिनर) के साथ नेट्स पर शुरू कर दिया था।'

पर्थ में लगा मैं तैयार हो चुका हूं

सबसे पसंदीदा टेस्ट शतक के बारे में पूछे जाने पर तेंदुलकर ने 1992 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए शतक को याद किया, जो उन्होंने बेहद उछाल वाली पिच पर लगाया था। तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे तुलना करना कभी पसंद नहीं रहा, लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो वो शतक जो मैंने पर्थ के उस ट्रैक पर लगाया था, उसने मुझे अहसास दिलाया कि मैं किसी भी जमीन पर किसी भी आक्रमण का सामना करने को तैयार हूं। ये बिल्कुल ऐसा था जैसे मैंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने आने की घोषणा की हो।'

आगे उन्होंने कहा, 'चेन्नई (1999) में पाकिस्तान के खिलाफ पीठ दर्द से जूझते हुए लगाया शतक हो या सिडनी (2004) में कवर ड्राइव नहीं मार पाने के बाद भी लगाया दोहरा शतक हो या साल 2011 में केपटाउन में डेल स्टेन के खिलाफ खेली कुछ स्पेल्स हों, उनकी अपनी सुंदरता और चुनौतियां रही थीं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)


https://ift.tt/2qNfxKF November 14, 2019 at 06:16PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form