अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज चौहान' में संयोगिता बनेंगी मानुषी छिल्लर, नौ महीने से कर रहीं तैयारी

बॉलीवुड डेस्क. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' में अक्षय कुमार के अपोजिट नायिका संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। मानुषी को इस फिल्म में कास्ट करने की कहानी बयां करते हुए डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कहते हैं, 'हमने इस भूमिका के लिए कई युवाओं का ऑडिशन लिया। इसके लिए हमें एक खूबसूरत और आत्मविश्वासी लड़की की जरूरत थी जो हमें मानुषी के रूप में मिली।

उन्होंने इस रोल के लिए कई बार ऑडिशन दिया क्योंकि हम इस कास्टिंग के साथ पूरी तरह निश्चिंत होना चाहते थे और हर बार वह कुछ गलत कर जाती थी। हालांकि, हमने उन्हें फाइनली कास्ट किया और उसके बाद से वे बीते 9 महीने से सप्ताह में छह दिन रिहर्सल कर रही हैं।

इस बारे में मानुषी कहती हैं
यश राज फिल्म्स जैसे प्रोडक्शन हाउस द्वारा नायिका के रूप में चुना जाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। पहली फिल्म के रूप में इतना बड़ा प्रोजेक्ट मिलना मेरी खुशनसीबी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manushi Chillar will become a Sanyogita in 'Prithviraj Chauhan', preparing for nine months

https://ift.tt/2Ocacol
November 15, 2019 at 10:48AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/352F7Kr
Previous Post Next Post

Contact Form