अजय ने सैफ के लिए लिखा- उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं सिर्फ सजा मिलती है

बॉलीवुड डेस्क.चेहरे पर शैतानी हंसी, गहरे काजल वाली आंखें और डरावना अंदाज। 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' से जारी हुआ सैफ अली खान का नया पोस्टर कुछ इसी तरह का है। जिसमें सैफ फिल्म के विलेन उदयभान के रूप में बेहद अलग नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने इस लुक को शेयर करते हुए उदयभान के किरदार का जिक्र किया है कि उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं सिर्फ सजा मिलती है।

19 नवंबर को आएगा ट्रेलर : अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी..' का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। जबकि फिल्म अगले साल 10 जनवरी को आएगी। गौरतलब है कि इसी दिन दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बनी फिल्म 'छपाक' भी रिलीज होने जा रही है।तानाजी का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। जबकि प्रोडक्शन टी-सीरीज और अजय देवगनका है।

मराठा वीर थे तानाजी :फिल्म 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर बेस्ड है। जिसमें तानाजी मालुसरे ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। तानाजी के पास एक गोह थी जिसका नाम यशवंती था। इस फिल्म में उनके और शिवाजी के बीच की मित्रता को भी दिखाया जाएगा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgn shared new poster of Saif Ali Khan as Udaybhan from Tanhaji The Unsung Warrior

https://ift.tt/34ZpPGa
November 13, 2019 at 12:28PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34UenvF
Previous Post Next Post

Contact Form