अनुष्‍का शर्मा अपने विंटर क्‍लेक्‍शन से चाचा चौधरी को पॉपुलर करेंगी

बॉलीवुड डेस्क.अनुष्‍का शर्मा अपने क्‍लोदिंग ब्रांड में इस बार पॉपुलर कॉमिक कैरेक्‍टर चाचा चौधरी को इनकॉरपोरेट करने जा रही हैं। खासकर इन सर्दियों में अपने विंटर कलेक्‍शंस से। इस डेवलपमेंट को वे शुक्रवार को अनाउंस कर रही हैं।

अनुष्का कहतीं हैं, “मैं अपने स्कूल के दिनों में चाचा चौधरी को पढ़ा करती थी। मुझे हर दिन एक दिलचस्प मामले को सुलझाने वाले चाचा चौधरी और उनके सहयोगी साबू की दुनिया में खो जाने की बात आज भी याद है। मैं 90 के दशक की इस कालजयी याद को वापस लाना चाहती हूं और इसे फैशन के जरिए इसे पॉप कल्चर तरीके से पेश करना चाहती हूं।

अनुष्का ने आगे बतायाकम्प्यूटर से पहले हमारे भारतीय जासूस चाचा चौधरी ही थे, जिनका दिमाग सुई से धारदार और कम्प्यूटर से तेज था। उनकी प्रतिभा को महत्व देने के लिए ही मैं यह कलेक्शन चाहती हूं। 90 के दशक में ये घरेलूकॉमिक्स और इस तरह के नायक भारत के हर बच्चे के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा थे और हम इसे दुनिया के सामने पेश कर गुजरे जमाने की ताजगी को वापस लाना चाहते हैं।

अनुष्का कहतीं हैं-सपेंडी के बाद, मैं अपनी क्‍लोदिंग ब्रैंड फैमिली में चाचा चौधरी का स्वागत करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka sharma brings Chacha Chaudhary magic on the global stage with her clothing brand

https://ift.tt/2QgSsuF
November 15, 2019 at 10:11AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CLlSZQ
Previous Post Next Post

Contact Form