
हॉलीवुड डेस्क. 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की सभी कैटेगरीज में नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो गई है। संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के रूप में मशहूर ग्रैमी इस बार अपने तयशुदा समय फरवरी के दूसरे रविवार की जगह जनवरी के जनवरी 2020 के आखिरी रविवार को होने जा रहे हैं। भारतीय समयानुसारसेरेमनी 27 जनवरी कोसुबह 6:30 बजे से शुरू होगी। शो को एलिसिया कीज़ होस्ट करेंगी।
ऑस्कर के कारण बदली डेट : कई सालों बाद ग्रैमी अवॉर्ड्स फरवरी की जगह जनवरी में ही डिस्ट्रीब्यूट किए जा रहे हैं। ऐसा ऑस्कर अवॉर्ड्स के कारण हो रहा है। क्योंकि इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स फरवरी के दूसरे रविवार को होने जा रहे हैं। जो भारतीय समय अनुसार 10 फरवरी 2020 को सुबह 5 बजे से वितरित किए जाएंगे।
इस बार हुए हैं कई बदलाव :62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए कैटेगरीज में कई बदलाव किए गए हैं। जिनमें कुछ नई कैटेगरीज जोड़ी गई हैं और कुछ को विस्तार दिया गया है।
- अमेरिकन रॉक बैंड ऐरोस्मिथ को अवॉर्ड्स के टेलीकास्ट होने के दो दिन पहले ही मूसी केयर्स पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जाएगा।
- स्पैनिश लैंग्वेज लैटिन गोस्पल और क्रिश्चियन म्यूजिक को बेस्ट गोस्पल एल्बम, बेस्ट कंटेम्परेरी क्रिश्चियन म्यूजिक एल्बम, बेस्ट रूट गोस्पल एल्बम, बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेन्स/सॉन्ग और बेस्ट कंटेम्परेरी क्रिश्चियन म्यूजिक परफॉर्मेन्स/सॉन्ग कैटेगरीज शामिल की गई हैं।
- रिकॉर्डिंग अकादमी ने सबमिशन के रूप में फिजिकलत कॉपीज के साथ स्ट्रीमिंग सर्विसेस के लिंक भी एक्सेप्ट किए हैं, वहीं कॉम्पैक्ट डिस्क भी एकसेप्ट किए हैं।
- पॉप और रॉक के लिए अलग से स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई थी। पहले इन्हें कोर कमेटी के जरिए सिलेक्ट किया जाता था। कोर कमेटी अब बेस्ट न्यू आर्टिस्ट जैसी कैटेगरी के निर्णय लेने में फोकस पाएगी।
- बेस्ट चिल्ड्रन्स एल्बम कैटेगरी को बदलकर बेस्ट स्पोकन वर्ड एल्बम कैटेगरी कर दिया गया है।
ये बड़े नाम भी शामिल : ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 के लिए टेलर स्विफ्ट, एरियाना ग्रांडे, शॉन मेंडेस, केमिला कबेलो, बेयॉन्से, बिलीएलिश, एड शीरन और जोनस ब्रदर्स का नाम भी शामिल है। इनके अलावा लिज्जो को 8 कैटेगरी में, बिली एलिश और लिल नेस एक्स को 6 कैटेगरी में, एरियाना ग्रांडे और एचईआर को 5 कैटेगरी में, टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा को तीन कैटेगरी मे नॉमिनेशन मिले हैं।
ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट
84 कैटेगरीज की नॉमिनेशन लिस्ट जारी : ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट अगले साल 26जनवरी 2020 को लॉस एंजेलिस में होंगे। अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स 1 अक्टूबर 2018 से अगस्त 2019 के बीच रिलीज हुई रिकॉर्डिंग्स, कम्पोजिशन्स और गायकों की कैटेगरी में हुए थे। 84 कैटेगरीज में फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट 20 नवम्बर को रिलीज की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2rbH5tm
November 21, 2019 at 08:25PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O92lcr