
बॉलीवुड डेस्क.कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। कार्तिक यानी कोकी को उनके बर्थडे पर पैरेंट्स माला और मनीष तिवारी से सरप्राइज मिला। गौरतलब है कि कार्तिक ने एक दिन पहले ही फिल्म दोस्ताना 2 का पंजाब शेड्यूल पूरा किया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
बर्थडे केक पर लिखा कोकी : कार्तिक के घर पहुंचने पर उनके मां और पापा ने खास अंदाज में बर्थडे केक के साथ सेलिब्रेशन किया। बैलून्स में कार्तिक के बचपन के फोटो लगे हुए थे। केक पर कार्तिक का निक नेम कोकी लिखा हुआ था। कार्तिक इन दिनों फिल्म 'पति पत्नी और वो' का प्रमोशन कर रहे हैं। जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी हैं।
##इन फिल्मों में आएंगे नजर : कार्तिक की आने वाली फिल्मों में जान्हवी के साथ दोस्ताना 2, सारा अली खान के साथ लव आज कल 2 और किआरा आडवाणी के साथ भूल-भुलैया का सीक्वल शामिल है। जिनमें से कार्तिक का फर्स्ट लुक रिवील किया जा चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2qF5RlN
November 22, 2019 at 04:19PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D3AcNw