
मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया है। अब 6 दिसंबर को मुंबई के बजाए हैदराबाद में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में होगा। इन दोनों स्थानों पर होने वाले मैच आपस में बदले गए हैं।
मुंबई पुलिस ने 6 दिसंबर को मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने से मना कर दिया था। पुलिस की तरफ से कहा गया था कि, बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के अलावा महापरिनिर्वाण दिवस (डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि) के चलते शहर में हाई अलर्ट है। इस दिन लाखों की संख्या में बाबा साहेब के अनुयायी दादर स्थित उनके मेमोरियल(चैत्यभूमि) आते हैं। ऐसे में पुलिस के लिए सुरक्षा देना संभव नहीं है।
वेन्यू में बदलाव के पीछे एचसीए अध्यक्ष अजहरुद्दीन का अहम योगदान रहा
पुलिस के इंकार के बाद बीसीसीआई भी हरकत में आई और पहले टी-20 के लिए नए वेन्यू की तलाश शुरू हुई। इस संबंध में क्रिकेट बोर्डने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन से बात की। उनकी मंजूरी मिलने के बाद मुंबई और हैदराबाद के बीच मैचों की अदला-बदली हुई। सूत्रों के मुताबिक, वेन्यू में बदलाव के पीछेएचसीए अध्यक्षका रोल अहम रहा। अगर वो तैयार नहीं होते तो मुंबई से मैच की मेजबानी छीन जाती।
2017 में वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था
आखिरी बार 2017 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी की थी। पिछले साल भी प्रशासनिक वजहों से वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले वनडे को वानखेड़े स्टेडियम से शिफ्ट किया गया था। उस वक्त ये मैच क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया(सीसीआई) की मेजबानी में ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था।
टी-20 सीरीजका बदला कार्यक्रम:
पहला टी-20 मैच: 6 दिसंबर, हैदराबाद
दूसरा टी-20 मैच: 8 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी-20 मैच: 11 दिसंबर, मुंबई
वनडे सीरीज का कार्यक्रम:-
पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई
दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापट्टनम
तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2ODZyXp November 22, 2019 at 07:55PM
https://ift.tt/1PKwoAf