
हॉलीवुड डेस्क. फेमस अमेरिकन रैपर और एक्टर टीआई ने अपनी बेटी के निजी जीवन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान रैपर ने बताया कि वे साल में एक बार अपनी बेटी को वर्जिनिटी टेस्ट के लिए लेकर जाते हैं। उनके बयान के बाद से ही फैंस और सिने हस्तियों ने नाराजगी जाहिर करना शुरु कर दिया है।
हैरान रह गए शो के होस्ट
टीआई के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद शो के होस्ट चौंक गए। पहले उन्हें लगा कि वे मजाक कर रहे हैं, लेकिन बाद में बयान को लेकर काफी सीरियस दिखे। रैपर के अनुसार जब उनकी बेटी ने स्कूल के बाद कॉलेज जाना शुरु किया था, तब वे उसके साथ सेक्स से संबंधित विषयों पर चर्चाकरने लगे थे।
बेटी की वर्जिनिटी टेस्ट को लेकर टीआई ने बताया कि बेटी के जन्मदिन के अगले दिन ही गायनेकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाते हैं। वहां तय करते हैं कि सब ठीक है। हालांकि इस बयानों के बाद से ही रैपर को सोशल मीडिया पर यूजर्स गालियां देने लगे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/33l0DcZ
November 07, 2019 at 01:50PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NNRvqJ