16 साल के नसीम शाह टेस्ट कैप मिलने पर भावुक हुए, डेब्यू के दौरान आंसू पोंछते नजर आए

खेल डेस्क. 16 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। मैच के पहले बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने इस युवा खिलाड़ी को टेस्ट कैप सौंपी। इस दौरान नसीम काफी भावुक नजर आए। फोटोज में दिखा कि नसीम की आंखों में आंसू आ गए। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें समझाया और हौसला अफजाई भी की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। नसीम को दूसरे दिन लंच तक कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स जैसे बल्लेबाजों को रफ्तार और स्विंग से परेशान जरूर किया।

मां का इंतकाल लेकिन नसीम ऑस्ट्रेलिया में ही
युवा नसीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद अहम है। पिछले हफ्ते ही उनकी मां का स्वर्गवास हुआ। चाहते तो वो स्वदेश लौट सकते थे। लेकिन, इस युवा गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने टीम प्रबंधन से कहा कि वो खेलना चाहते हैं क्योंकि उनकी मरहूम मां का भी यही सपना था कि बेटा पाकिस्तान के लिए खेले। गुरुवार को यह सपना भी पूरा हुआ लेकिन नसीम की अम्मी बेटे को पाकिस्तान की जर्सी में नहीं देख पाईं।

## ##

वकार ने दी टेस्ट कैप
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और अब बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने नसीम को टेस्ट कैप प्रदान की। इस दौरान नसीम भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू थे। इन्हें वो पोंछते नजर आए। टीम के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद थे। उन्होंने नसीम की हौसला अफजाई की।
बल्लेबाजी में वो कुछ खास नहीं कर सके। पाकिस्तान की पूरी टीम पहले दिन 240 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरे दिन लंच तक नसीम को कोई विकेट नहीं मिला था। हालांकि, उन्होंने अपनी पेस और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिसबेन में नसीम शाह को पाकिस्तान की टेस्ट कैप पहनाते बॉलिंग कोच वकार यूनिस।


https://ift.tt/37qx8c9 November 22, 2019 at 10:08AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form