
खेल डेस्क. स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर लंदन में चल रहे एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। गुरुवार को उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराया। उन्होंने यह मुकाबला 6-4, 6-3 से अपने नाम कर लिया। फेडरर टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के खिलाफ हार गए थे। तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर 17वीं बार एटीपी फाइनल्स खेल रहे हैं। वे 16वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
जोकोविच अगर यह टूर्नामेंट जीत जाते तो वे स्पेन के राफेल नडाल को पीछे छोड़कर पहले स्थान के साथ साल खत्म करते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नडाल अब पांचवीं बार पहले स्थान के साथ साल का अंत करेंगे। इस मामले में वे फेडरर, जोकोविच और अमेरिका के जिम्मी कोनर्स की बराबरी करेंगे।
बेहतरीन माहौल और महान विपक्षी: फेडरर
फेडरर ने जीत के बाद कहा, ‘बेहतरीन माहौल और महान विपक्षी। यह वास्तव में बेहतरीन था। मैं शुरू से ही इसका लुत्फ उठाया। मैं बेहतरीन खेला। मुझे पता था कि नोवाक क्या कर सकते हैं। वास्तव में यह जादुई था। आपलोगों (दर्शकों) ने इसे और भी अच्छा बना दिया। मैं आपका इससे ज्यादा धन्यवाद नहीं कर सकता।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2NPqLY1 November 15, 2019 at 12:21PM
https://ift.tt/1PKwoAf