श्रीकांत को जूनियर 10 मी एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण, अंगद को भी गोल्ड मिला

खेल डेस्क. भारत के जूनियर शूटर श्रीकांत धनुष ने एशियन चैम्पियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। श्रीकांत ने फाइनल में 248.2 का स्कोर किया। चीन के जियांग (245.7) को सिल्वर मिला। भारत के ही साहू माने ने 226.4 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। ह्रदय हजारिका फाइनल में 143.0 स्कोर के साथ 7वें नंबर पर रहे।

महिला कैटेगरी के 10 मीटर राइफल इवेंट में भारत की श्रेया अग्रवाल को सिल्वर जबकि खुशी सैनी को ब्रॉन्ज मेडल मिला। चीन की जिनजिंग यान ने 251.8 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। श्रेया ने 250.6 का स्कोर किया। श्रेया ने क्वालिफिकेशन में 632.1 का शानदार स्कोर किया था। वहीं अंगद वीर सिंह ने शॉटगन स्कीट इवेंट में गोल्ड जीता।

भारत को 6 ओलिम्पिक कोटा मिले

मिक्स्ड इवेंट में अंगद और गनीमत ने सिल्वर हासिल किया। वे फाइनल में चीन की जोड़ी से 33-36 से हार गए। भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन चैम्पियनशिप से कुल छह ओलिम्पिक कोटा हासिल किया है। ओवरऑल हमारे 15 खिलाड़ी कोटा हासिल कर चुके हैं, जो हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रेया अग्रवाल और श्रीकांत धनुष।


https://ift.tt/2rAqAqR November 13, 2019 at 10:34AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form