यशराज फिल्म्स के खिलाफ एफआईआर, 100 करोड़ की रॉयल्टी गलत ढंग से जुटाने का आरोप

मुंबई.नामचीन फिल्मप्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआरसंगीतकार, गीतकार और संगीत निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) की शिकायत पर दर्ज हुआ है। आईपीआरएस नेयशराज फिल्म्स पर अनधिकृत रूप से अपनेसदस्यों की संगीत रॉयल्टी में से करीब 100 करोड़ रुपए जुटाने काआरोप लगाया गया है।

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में दायर एफआईआर में आईपीआरएस ने यह भी आरोप लगाया किवाईआरएफ ने कलाकारों पर दबाल डालकर अवैध समझौतों पर हस्ताक्षर करवाया और दूरसंचार कंपनियों, रेडियो स्टेशनों और संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म सेरॉयल्टी इकट्ठा करने से रोका है। आईपीआरएस का यह भी आरोपहै कि 100 करोड़ रुपएतो असल आंकड़े का सिर्फ एक छोटा हिस्सा प्रतीत होताहै।

आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा का नाम भी शामिल
एफआईआर में वाईआरएफ के निदेशक आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा का नाम भी शामिल है। फिलहाल, इस पूरे मामले मेंयशराज फिल्म्स का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आदित्य चोपड़ा- फाइल

https://ift.tt/2O9d3zv
November 21, 2019 at 02:58PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QFm7h8
Previous Post Next Post

Contact Form